दिल्ली बेरोजगारी भत्ता का उध्गाटन बेरोजगार लोगों की मदद करने के लिए शुरू किया गया है | इसमें हर बेरोजगार व्यक्ति को जो पढ़े लिखे तो है लेकिन उनके पास नौकरी नही है उन्हें भत्ता प्रदान किया जायेगा | बेरोजगारी भत्ता योजना २०२० 12 वीं पास किये हुए को ५००० प्रतिमाह दिया जायेगा और जिन्होंने अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन की है उन्हें ७५०० प्रतिमाह दिया जायेगा |

Delhi Berojgari Bhatta Online Form 2020

जो लोग इस योजना से लाभ उठाना चाहते हैं | उन्हें इस के लिए आवेदन करना होगा | ये सिर्फ उन्ही को दिया जायेगा जो पहले से एम्प्लोयेमेंट एक्सचेंज में खुद को रजिस्टर किया हुआ होगा | ये आपके बेरोजगार होने का सबूत होगा | ये भत्ता बेरोजगारों तब तक दिया जायेगा जब तक उनकी नौकरी नहीं लगती है |

Berojgari Bhatta Scheme Delhi 2020 Highlights

योजना का नाम

दिल्ली बेरोजगारी भत्ता

इनके द्वारा शुरू किया गया

दिल्ली सरकार

लाभारती

दिल्ली के बेरोजगार

उद्देश्य

बेरोजगार युवाओं को भत्ता प्रदान

आवेदन की प्रक्रिया

ऑनलाइन

ऑफिसियल वेबसाइट

http://degs.org.in/jobfair/default.aspx

 

बेरोजगारी भत्ता २०२० का उद्देश्य

दिल्ली में बहुत से ऐसे युवा हैं जो पढ़े लिखे हैं लेकिन उन्हें इसके बावजूद नौकरी नही मिल पाती है | इसलिए उनकी आय की सहायता और वह अपना और अपने परिवार का पालन पोषण सही से नही कर पाते हैं |

दिल्ली बेरोजगार भत्ता योजना का लाभ

·        इस योजना का लाभ दिल्ली के बेरोजगार युवाओं को दिया जायेगा |

·        इस योजना से प्रतिमाह ५००० हज़ार रुपया दिया जायेगा |

·        जिन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन किया है उन्हें प्रतिमाह ७५०० दिया जायेगा |

दिल्ली बेरोजगार भत्ता की पात्रत

 दिल्ली का स्थायी निवासी होना चाहिए |

2.    शिक्षित योग्यता का प्रमाढ़ पत्र |

3.    आवेदक की आयु १८वर्श या उससे ऊपर होना चाहिए |

4.   लाभारती किसी जॉब में नहीं होना चाहिए |

दिल्ली बेरोजगारी का दस्तावेज

  • ·        आवेदक का आधार कार्ड
  • ·        पैन कार्ड
  • ·        निवास प्रमाण पत्र
  • ·    पहचान पत्र
  • ·        मोबाइल नंबर
  • ·        ग्रेजुएट / पोस्ट ग्रेजुएट 10 वीं 12 वीं की मार्कशीट्स |


2 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने