आज इस पोस्ट में हम विशेषकर बात करेंगे की New Education Policy 2020 क्या है और New Education Policy 2020 के मुख्य बिंदु क्या-क्या हैं | 
New Education Policy 2020

राष्ट्रिय शिक्षा निति के कुछ मुख्य बिंदु :-
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में स्कूली और उच्च शिक्षा प्रणालियों में रुपांतकारी सुधारों को साफ़ करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा निति 2020 को मंजूरी दी | 
  • New Education Policy 2020 का उद्देश्य 2030 तक स्कूली शिक्षा में 100 % जी इ र के साथ पूर्व विद्यालय से माध्यमिक स्तर तक की शिक्षा के सार्वभौमीकरण का लक्ष्य | 
  • एन इ पि 2020 स्कूल से दूर रह रहे 2 करोड़ बच्चों को फिर से मुख्या धारा में लाएगा | 
  • 12 साल की स्कूली शिक्षा और 3 साल की आंगनवाड़ी / प्रे स्कूलिंग के साथ नए 5 + 3 + 3 + 4 पाठयक्रम | 
  • पढ़ने लिखने और गड़ना करने की बूम्यादि योग्यता पर ज़ोर, स्कूलों में शैक्षणिक धाराओं, पाठ्येतर गतिविधयों और व्यवसाइक शिक्षा के बीच ख़ास अंतर नहीं ; इंटरशिप के साथ 6 से व्यवसाइक शिक्षा शुरू 
  • काम से काम 5 वी तक मार्तभाषा / छेत्रिय भाषा में पढाई | 
  • समग्र विकास कार्ड और मूल्याकण प्रक्रिया में पूरी तरह सुधार, सिखने के प्रगति पर छात्रों पर पूरी नज़र रखना |उच्च शिक्षा को 2035 तक 50 % तक बढ़ाया जाना; उच्च शिक्षा में 3. 5 करोड़ सीटें बढ़ाई जाएँगी | 
  • उच्च शिक्षा पाठ्यक्रमों में विशेष्यों के विविधता बढ़ाई जाएँगी | 
  • उपयुक्त प्रमाणीकरण के साथ पाठ्यक्रम के बीच में नामांकन / तनकास की अनुमति होगी | 
  • ट्रांसफर ऑफ क्रेडिट की सुविधा के लिए अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट  की स्थापना की जाएगी | 
  • ठोस अनुसंधान संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय अनुसन्धान फाउंडेशन  की स्थापना की जाएगी | 

Post a Comment

और नया पुराने