इस पोस्ट में हम जानेंगे की Corona Virus क्या है ?, Corona Virus को कैसे पहचाने ? और इससे कैसे बचें ? इन सभी सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिलने वाले हैं | 

Coronavirus क्या है, Coronavirus को कैसे पहचाने, Coronavirus से कैसे बचे और Coronavirus को फैलने से कैसे रोके ?

कोरोना वायरस क्या है ?

31st  डिसम्बर 2019 को चीन के रहन शहर में कई सारे निमोनिया के केसेस सामने आए ये केसेस ज्यादातर उन लोगो में पाए  थे जो Sea Food 7th January 2020 को इस बीमारी को  दिया COVID-19 (Corona Virus Disease - 2019) 7th January 2020 को WHO ने इसे इमरजेंसी लेवल जारी किया |  11th March 2020 को Pandemic Disease जारी किया Pandemic Disease का मतलब है की यह बीमारी और भी देशों में फैल चूका है 16th March 2020 को इंडिया में 121 केसेस सामने आए थे 2 लोगों की मौत हो चुकी थी इंडिया का पहला केस 30th January को केरला से सामने आया था  WHO के मुताबिक उस समय में कुल 142,649 केसेस समाने सामने आए थे 135 देशों में फैल गया था 5,393 लोगों की मौत हो चुकी थी 2019 में इसे nVos (Noval Corona Virus) नाम दिया गया international Committee Taxonomy of Viruses द्वारा इसे SARS-Cov-2 नाम दिया यह वायरस SARS-Cov और MERS-Cov की तरह ही है SARS-Cov चीन से फैला था 2003 में और MERS-Cov इसका ऑउटब्रेक बना Saudi-Arabia 2012 में | 


Coronavirus क्या है, Coronavirus को कैसे पहचाने, Coronavirus से कैसे बचे और Coronavirus को फैलने से कैसे रोके ?

Corona Virus को कैसे पहचाने?

CORONA VIRUS के लक्षण पहचानना थोड़ा सा मुश्किल है | लेकिन इसके कुछ लक्षण है जो हमें जानना बहुत महतवपूर्ण है | जैसे- सुखी ख़ासी, तेज़ भुखार, साँस लेने में तकलीफ | इन जैसे लक्षणों के लिए हमें सावधान रहना बहुत ज़रूरी है | यदि अगर आपके अन्दर यह लक्षण पाए जाए तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएँ |

Coronavirus क्या है, Coronavirus को कैसे पहचाने, Coronavirus से कैसे बचे और Coronavirus को फैलने से कैसे रोके ?

 Corona Virus को फैलने से कैसे रोकें ?

इस वायरस को रोकने के  लिए हमें कुछ एहतीयात बरतना बहुत ज़रूरी है :
  • समय-समय पर हाथों को अच्छी तरह धोएं | 
  • ट्रेवल के समय प्रक्षालक का उपयोग करें | 
  • खांसते या छीकते वक्त कोहनी का इस्तेमाल करें | 
अगर कोई सवाल हो तो कमेंट में ज़रूर पूछें और अपना ध्यान रखें तब तक हम मिलते है किसी अगली पोस्ट में |  धन्यवाद्!

Coronavirus क्या है, Coronavirus को कैसे पहचाने, Coronavirus से कैसे बचे और Coronavirus को फैलने से कैसे रोके ?

Post a Comment

और नया पुराने