आज इस पोस्ट हम आपको बताने वाले है की लैपटॉप या कंप्यूटर के लिए कौन-कौन से एडिटर हैं और इनकी क्या-क्या खासियत है |

1. Filmora (फिल्मोरा )

ये एडिटर खास करके किसी भी वीडियोस को simplified तरीके से एडिट करने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है | इस एडिटर की खास बात यह भी है कि इसमें सभी ज़रूरत की चीज़ें अपनी वीडियोस को एडिट करने के लिए मिलते है जैसे - Green Screen, Text, Crop, Split, Gradient colors मिलते हैं | अगर आप को यह एडिटर पसंद हो तो आप इसको फिल्मोरा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते है | बाकि और भी एडिटर हमने निचे बताए है | 
Filmora
Filmora Editor 
इस एडिटर को इनस्टॉल करने के बाद आपको इसमें रजिस्ट्रेशन करना होता है | रजिस्ट्रेशन से जो वीडियोस में वॉटरमार्क आते है वो चला जाएगा | 

3. Camtasia (Camtasia 9)

यह एडिटर भी Same to Same Filmora की तरह ही है | लेकिन इस अप्प में कुछ खास फीचर्स भी है |इनका जो स्क्रीन रिकॉर्डिंग है वह भी बहुत अच्छी है | तो अगर आप इसको इनस्टॉल करना चाहते है तो इनकीOfficial वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है | इस app में किसी भी वीडियोस को प्रोफ़ेशनल तरीके से एडिट कर है |
Camtasia
Camtasia 9

3.Power Director (Desktop app)

इसमें आप किसी  वीडियो को अलग-अलग इफेक्ट्स दे सकते है | इसमें आपको बेस्ट वीडियो क्वालिटी और सभी ज़रूरत के टूल्स मिल जाते है | अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते है तो आप इनके वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है | डाउनलोड करते वक़्त आप इसका फ्री ट्रायल या Buy कर सकते हैं | अगर  आप buy करते हैं तो आपको ज़्यादा फीचर्स मिलते हैं | लेकिन free trial में भी आप को अच्छे खासे फीचर्स मिल ही जाते हैं |
Power Director
Power Director

4.Adobe premiere pro(एडोबी प्रीमियर प्रो)

इस  एडिटर का प्रयोग Movies, TVs Serials को  बनाने के लिए किया जाता है | कुछ यूटुबेरस भी इसका उसे करते हैं | इसमें आप हाई क्वालिटी और ज़्यादा से ज़्यादा टूल्स मिलते हैं | इसे भी डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं |
Adobe Premiere Pro
Adobe Premiere Pro 

5.Final Cut pro X

Final Cut pro X का इस्तेमाल सेरिअल्स एडिट करने के लिए, Music को एडिट करने के लिए किया जाता है |बाकी और भी इसके USES हैं | इसे भी डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं |

Post a Comment

और नया पुराने