रोग प्रतिरोधक छमता मतलब (Immune System) बढ़ाने के लिए आजकल लोग क्या नहीं कर सकते | आज हम आपको इस पोस्ट में Immune System रोग प्रतिरोधक छमता बूस्ट करने का काढ़ा लेकर आए हैं इस पोस्ट में हमने पूरी विधि बताई है |
kadha peene wala
Brew (काढ़ा)
CM चौहान ने बताया है पूरी विधि काढ़ा बनाने की उन्होंने घर में आसानी से रोग प्रतिरोधक छमता बढ़ाने वाला काढ़ा बनाने की विधि बताई। 

उन्होंने बताया की आयुष विभाग योजना के तहत 50-50 ग्राम के पैकेट्स तैयार किये गए | बैठक की समय उन्होंने ने बात भी की | 

काढ़ा बनाने की विधि क्या है ?

CM चौहान ने इस काढ़े को बनाने की विधि भी बताई ताकि और लोग भी इसे बना कर उसका सेवन कर सकें | सोंठ एवं काली मिर्च को एक मात्रा में मिलाकर और कूटकर तैयार किये जाने वाले त्रिकटु चूर्ण 3-4 तुलसी के पत्तो के साथ उबालें | जब पानी थोड़ा मतलब आधा रह जाए तो लगभग एक-एक कप कुनकुना काढ़ा दिन में तीन से चार बार पिएं।  

यह थी पूरी काढ़ा बनाने की विधि अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगे तो हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब ज़रूर करें | धन्यवाद ! 

Post a Comment

और नया पुराने