इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की आप अपनी किसी भी फोटो को Transparent PNG में कैसे बदल सकते हैं ? तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर आखिर तक पढ़ें इसमें आपको हमने Step By Step बताया है जिससे आपको अच्छे से समझ में आ जाएगा |
convert into png
PNG Image
इस ऊपर फोटो में जैसे की आप देख सकते  हैं की हमने इस इमेज का बैक ग्राउंड  PNG फॉर्म में है यदि आप इसी तरीके से अपनी या किसी और की फोटो को एडिट करना चाहते हैं तो निचे दिए गए क्रमशः को ध्यान से पढ़ें :-

Step-1 अपने मोबाइल या डेस्कटॉप पर क्रोम ब्राउज़र या कोई और ब्राउज़र को ओपन करें |

Step-2 Search Bar में सर्च करें https://www.remove.bg/ इस वेबसाइट पर जाने के बाद |

Step-3 वहां आपको दिखेगा Upload Image का बटन उसपर क्लिक करें  और अपनी फोटो को अपलोड कर दें |

Step-4 कुछ ही देर में आपके सामने फुल कनवर्टेड PNG मिल जाएगी और फिर आप उसको डाउनलोड कर सकते हैं |

अगर आपको इस पोस्ट से कुछ सीखने को मिला हो या इससे कुछ नॉलेज मिली हो तो ज़रूर सब्सक्राइब करें हमारे ब्लॉग को | पोस्ट पूरी पढ़ने के लिए धन्यवाद् !

Post a Comment

और नया पुराने